बीएमसी के पिछले चुनाव के तुलना में इस बार मतदान सूची से लगभग 11 लाख मतदाताओं का नाम गायब था। बीएमसी के अलावा ठाणे, उल्हासनगर, नागपुर, नासिक, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, अमरावती, अकोला और सोलापुर में आज चुनाव संपन्न हुआ। मुंबई में कुल 91,80,491 मतदाताओं में से पुरूष 50,3,361 और 41,49,753 महिलाएं हैं और 361 किन्नर हैं। चुनाव प्रबंधन ने 7304 मतदान केन्द्रों के लिए 42,797 कर्मचारी तथा 35 हजार पुलिस कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। संवेदनशील इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था।