BJP सांसद और मेयर से भिड़ीं Ravindra Jadeja की पत्नी और MLA Rivaba Jadeja, बोलीं- 'औकात में रहो'

गुरुवार, 17 अगस्त 2023 (22:11 IST)
जामनगर सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचीं क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। रवींद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर नार्थ से विधायक रिवाबा जडेजा और अन्य महिला नेता जामनगर की लाखोटा झील पर जामनगर नगर निगम द्वारा आयोजित ‘मारी माटी-मारो देश’ कार्यक्रम में पहुंची थीं।

बताया जा रहा है कि रिवाबा जडेजा और जामनगर मेयर बीना कोठारी के बीच किसी बात पर बहस होने लगी।  

इसके बाद रिवाबा भड़क गईं। इस झगड़े को देखते हुए, जब सांसद पूनम माडम बीच बचाव करने आईं, तो रिवाबा जडेजा ने उन पर भड़ते हुए कहा कि ये सब बवाल उनकी ही वजह से हुआ है।
 
उन्होंने कहा कि श्रद्धांजलि देते वक्त मैंने अपनी चप्पल उतार दी थी। जामनगर में श्रद्धां‍जलि सभा के दौरान एमएलए से हुई अपनी कहासुनी को लेकर एमएलए रिवाबा ने गुरुवार एक बयान दिया।
उन्होंने कहा कि मैंने अपने आत्मसम्मान की वजह से ऐसा कहा था। उन्होंने कहा कि सांसद पूनमबेन मैडम ने चप्पल पहनकर बहादुरों को श्रद्धांजलि दी और मैंने चप्पल उतार दी।

उन्होंने ऊंची आवाज में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी चप्पल नहीं उतारते लेकिन कुछ अज्ञानी लोग ओवर स्मार्ट हो जाते हैं। मुझे उनकी टिप्पणी पसंद नहीं आई, इसलिए मैंने आत्मसम्मान के कारण बोल दिया...क्या मैंने चप्पल उतारकर गलती की? Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी