चेन्नई में सोने से महंगा हुआ पानी, जल संकट की संसद में भी गूंज

गुरुवार, 27 जून 2019 (17:33 IST)
सांकेतिक फोटो
गंभीर जल संकट से गुजर रहे तमिलनाडु की समस्‍या को लेकर बुधवार को राज्यसभा में बहस हुई। इस मुद्दे पर माकपा के टीके रंगराजन ने कहा कि राजधानी चेन्नई में इन दिनों सोना, पानी से ज्यादा सस्ता हो गया है।
 
खबरों के मुताबिक, बुधवार को राज्यसभा में माकपा सांसद टीके रंगराजन ने चेन्नई में पिछले कुछ समय से चल रहे गंभीर जल संकट का मुद्दा उठाया। उन्‍होंने कहा कि चेन्नई की जनता अब पूरी तरह से वॉटर टैंकर, निगम और निजी टैंकरों पर निर्भर है। एक टैंकर पानी की क़ीमत यहां पर एक ग्राम सोने से ज़्यादा हो गई है। अब चेन्नई में सोना पानी के मुक़ाबले ज़्यादा सस्ता हो गया है। 
 
उन्होंने कहा, केंद्र को अब इस मुद्दे का समाधान निकाले जाने के बारे में सोचना चाहिए। अब समय आ गया है कि सरकार नदियों को आपस में जोड़ने की दिशा में सोचना शुरू करे। सेंट्रल वॉटर कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु में इस साल 13 जून तक बारिश में 41 प्रतिशत की कमी आई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी