इस गांव में पानी नहीं तो विवाह नहीं...

Webdunia
बुधवार, 4 मई 2016 (17:39 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा में बीजद के एक सदस्य ने अपने संसदीय क्षेत्र के कुछ गांव में लोगों के समक्ष पेश आ रहे एक अनोखे मुद्दे को उठाया और कहा कि यहां पानी की कमी के कारण लोग अपनी बेटियों का विवाह करने को तैयार नहीं हैं।
ओडिशा के बालेश्वर के सांसद रवीन्द्र जेना ने कहा कि यह अनोखी समस्या है और उनके क्षेत्र के 8 गांवों में पानी की समस्या के कारण लोग यहां के लड़कों के साथ अपनी बेटी का ब्याह करने को तैयार नहीं है।
 
उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि पानी को राज्य सूची से निकालकर समवर्ती सूची में डाला जाए और इस क्षेत्र में पेयजल योजनाओं को आगे बढ़ाया जाए।
 
शिवसेना के श्रीरंग वार्ने ने मावल क्षेत्र के कुछ गांव के रक्षा भूमि से घिरे होने का जिक्र करते हुए कहा कि इन गांव के लोगों को रक्षा क्षेत्र से आने की मनाही है और काफी दूरी तय करनी पड़ती है। इस रोक को हटाया जाए। (भाषा) 
अगला लेख