चुनाव के चरण 1 (अ) के जरिए कुल 133 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होना है, जिनमें 11 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। आज जिन 18 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 13 सीटों को चुनाव आयोग ने वामपंथी चरमपंथ से प्रभावित क्षेत्र करार दिया है। सुरक्षा संबंधी चिंताओं के चलते इन सीटों पर मतदान जल्दी यानी दोपहर चार बजे संपन्न हो जाएगा। शेष पांच निर्वाचन क्षेत्रों- पुरूलिया, मनबाजार, काशीपुर, पारा और रघुनाथपुर में मतदान दो घंटे अतिरिक्त यानी शाम छह बजे तक चलेगा। इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 40 लाख से कुछ उपर (40,09,171) है। इनमें से 20,47,202 पुरुष मतदाता हैं। तीसरे लिंग वाली श्रेणी में सिर्फ 16 मतदाता हैं।