कहां है परमबीर सिंह, महाराष्‍ट्र की सियासत में बवाल...

शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (15:23 IST)
मुंबई। मुंबई के पूर्व कमिशनर परमबीर सिंह पिछले कई दिनों से लापता है। उनके रूस भाग जाने की खबरे भी आ रही है। इस मामले में महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है। भाजपा और कांग्रेस इस मामले में आमने-सामने नजर आ रहे हैं।
 
कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या की तरह ही परमबीर सिंह को भी देश से बाहर भगाने में भाजपा का हाथ है।
 
कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने कहा है कि अगर परमबीर सिंह भारत से बाहर गए हैं, तो इसमें भाजपा की भूमिका की जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि परमबीर सिंह शुरुआत से ही बीजेपी के एजेंडे पर चल रहे थे। एनआईए की रिपोर्ट में ये साफ हुआ था कि सचिन वाजे सिर्फ परमबीर को ही रिपोर्ट कर रहे थे।
 

If #ParambirSingh has fled India then there has to be a definite role of #BJP in giving a safe passage to him Quite clear that saving Parambir Singh supports agenda of #bjp
Remember it was #NIA which has been investigating #Antilia case first. NIA chargesheet clearly says

— Sachin Sawant सचिन सावंत (@sachin_inc) October 1, 2021
इस पर भाजपा नेता संजू वर्मा ने कहा कि परमबीर सिंह को मुंबई का कमिश्नर किसने बनवाया? उद्धव ठाकरे और उनकी सरकार ने। 5 मई से 29 अगस्त 2021 तक उन्हें छुट्टी किसने दी? SIT जो मामले की जांच कर रही है किसे रिपोर्ट कर रही है। महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री को।
 

Who made #ParambirSingh Mumbai Commisioner?#UddhavThackeray &his govt

Who granted leave to Parambir from 5th May to 29th Aug 2021? @CMOMaharashtra

SIT probing charges against Parambir was reporting to whom?To Maharashtra's Home Minister#MahaVasooliAghadi helped Parambir,flee!

— Sanju Verma (@Sanju_Verma_) October 1, 2021
कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि वह रूस भाग गए हैं। इस बीच महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि परमबीर सिंह कहां है। वह एक सरकारी अधिकारी है इसलिए बगैर अनुमति विदेश नहीं जा सकते।
 
उल्लेखनीय है कि एंटीलिया के पास विस्फोटकों से लदी एसयूवी के मामले में एनआईए द्वारा मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किए जाने के बाद सिंह का मार्च 2021 में मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से तबादला कर दिया गया था। मुंबई और ठाणे के पूर्व पुलिस आयुक्त रह चुके परमबीर सिंह के खिलाफ जबरन वसूली की कम से कम 4 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी