एक टीवी चैनल से बातचीत में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बात सही है कि मैं कांग्रेस छोड़ रहा हूं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं। उल्लेखनीय है बुधवार शाम को अमरिंदर सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा चल पड़ी थी कि कैप्टन भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
इतना ही नहीं यहां तक खबरें आ रही थीं कि कैप्टन सिंह को मोदी सरकार में कृषि मंत्री बनाया जा सकता है। क्योंकि सिंह किसान आंदोलन को खत्म करने में सरकार की मदद कर सकते हैं। दरअसल, 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही अमरिंदर सिंह कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं।