Maharashtra Congress News: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस टूट सकती है। अशोक चव्हाण के भाजपा में शामिल होने के बाद इस तरह की अटकलों को बल मिल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के कांग्रेस छोड़ने के बाद बृहस्पतिवार को बुलाई गई महाराष्ट्र में पार्टी के विधायकों की बैठक में कम से कम 5 विधायक शामिल नहीं हुए, जिससे इस तरह के और भी दल-बदल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
जीशान सिद्दिकी (बांद्रा पूर्व), असलम शेख (मलाड पश्चिम), अमित देशमुख (लातूर शहर), सुलभा खोडके (अमरावती) और मोहनराव हंबार्डे (नांदेड़ दक्षिण) यहां हुई बैठक में शामिल नहीं हुए। कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि ये 5 विधायक उनके अनुमति मांगने के बाद बैठक से अनुपस्थित रहे।
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिससे पार्टी से और भी नेताओं के दल-बदल करने की अटकलें तेज हो गई हैं। वह एक दिन बाद भाजपा में शामिल हो गए, जिसने उन्हें राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala