Woman brutally murdered near DGP office in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा-गुंटूर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पुलिस महानिदेशक कार्यालय के निकट 33 साल की एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान लक्ष्मी तिरुपतिअम्मा के रूप में हुई है, जो विजयवाड़ा के रानीगरी थोटा में रह रही थी और मूल रूप से प्रकाशम जिले के पामुरु शहर की निवासी थी।
अधिकारी के मुताबिक, महिला का शव गुंटूर जिले के कोलानुकोंडा गांव के बाहरी इलाके में राजमार्ग से लगभग 300 गज की दूरी पर मिला। गुंटूर के पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और फोरेसिंक व श्वान दस्ते को भी मौके पर भेजा गया है। (एजेंसी/वेबदुनिया)