Kerala News : केरल में राजधानी की सड़कों पर लगाए गए 'विवादास्पद' सीसीटीवी कैमरे न केवल राज्य सरकार के लिए सिरदर्द बने हुए हैं, बल्कि ये उस व्यक्ति के लिए भी परेशानी का सबब बन गए, जिसने अपनी महिला मित्र के साथ बिना हेलमेट पहने स्कूटर पर यात्रा की थी।
इडुक्की के रहने वाले इस व्यक्ति ने 25 अप्रैल को बिना हेलमेट पहने शहर की सड़कों पर अपनी महिला मित्र के साथ स्कूटर की सवारी की थी। चूंकि वाहन का पंजीकरण महिला के नाम से था, ऐसे में पति के यातायात उल्लंघन के चालान से संबंधित विवरण उसके मोबाइल फोन पर भेजा गया। पत्नी ने सचित्र संदेश मिलने पर पति से सवाल किया कि तस्वीर में पीछे बैठी महिला कौन है।