उल्लेखनीय है कि पीड़ित ने समाजवादी पार्टी के विधायक अरुण वर्मा और उनके समर्थकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। इस मामले में विधायक के खिलाफ हाईकोर्ट में मुकदमा चल रहा है, जिसकी सुनवाई की 21 फरवरी को निर्धारित थी। इस बार भी अरुण वर्मा सुल्तानपुर से सपा के उम्मीदवार हैं। जांच कर रही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच शुरु कर दी है।
मृतका पीड़िता के पिता राजेन्द्र सिंह ने बताया की कई दिनों से बेटी की पुलिस सुरक्षा कम कर दी गई थी। सुरक्षा न मिलने के कारण ही उसके साथ यह घटना घटी. उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी का कातिल आरोपी सपा प्रत्याशी अरुण वर्मा है। वहीं पुलिस ने इस मामले की फॉरेंसिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।