सपा विधायक पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की हत्या

सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (08:44 IST)
करीब तीन साल पहले समाजवादी पार्टी के विधायक अरुण वर्मा पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती की शनिवार रात गला घोंटकर हत्या कर दी गई। युवती का शव शनिवार रात करीब दो बजे गांव के पंचायत भवन के पीछे पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि इस मामले में विधायक पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पीड़ित ने समाजवादी पार्टी के विधायक अरुण वर्मा और उनके समर्थकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। इस मामले में विधायक के खिलाफ हाईकोर्ट में मुकदमा चल रहा है, जिसकी सुनवाई की 21 फरवरी को निर्धारित थी। इस बार भी अरुण वर्मा सुल्तानपुर से सपा के उम्मीदवार हैं। जांच कर रही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच शुरु कर दी है। 
 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश के सबसे करीबी माने जाने वाले अरुण पर 3 साल पहले एक युवती ने गैंगरेप का आरोप लगाया था. जिसकी सुनवाई 21 फरवरी को होने वाली थी।
 
शनिवार की देर शाम पीड़िता का शव गांव में पंचायत भवन के पीछे जख्मी हालत में मिला था। जानकारी पर पहुंचे गांव वालों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
मृतका पीड़िता के पिता राजेन्द्र सिंह ने बताया की कई दिनों से बेटी की पुलिस सुरक्षा कम कर दी गई थी। सुरक्षा न मिलने के कारण ही उसके साथ यह घटना घटी. उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी का कातिल आरोपी सपा प्रत्याशी अरुण वर्मा है। वहीं पुलिस ने इस मामले की फॉरेंसिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें