Women protest against attacks in Manipur: मणिपुर में घाटी के निकट पहाड़ियों की परिधि वाले गांवों में हथियारबंद लोगों द्वारा लगातार की जा रही गोलीबारी के विरोध में बृहस्पतिवार की दोपहर इंफाल घाटी के 5 जिलों में हजारों महिलाएं, मुख्य रूप से मीरा पैबिस (महिला मशाल वाहक) सड़कों पर उतर आईं।
पीपुल्स अलायंस फॉर पीस एंड प्रोग्रेस मणिपुर द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन के तहत पश्चिमी इंफाल जिले के सिंगजामेई, काकवा और हेइंगंग में महिलाओं ने हथियारबंद लोगों द्वारा किए जा रहे हमलों की निंदा की। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने इस दौरान मणिपुर की क्षेत्रीय और प्रशासनिक अखंडता की रक्षा के लिए नारेबाजी भी की।
क्षेत्रीय अखंडता को खतरा : प्रदर्शनकारी रेणु लैशराम ने अवैध अप्रवासियों के निर्वासन की वकालत करते हुए कहा कि हम कैसे शांति से रह सकते हैं, जब राज्य की प्रशासनिक एकजुटता और क्षेत्रीय अखंडता को हर दिन खतरा पहुंचाया जा रहा है। राज्य का निर्माण 2000 वर्षों के दौरान स्वदेशी लोगों और उसके शासकों द्वारा किया गया था। हम इस बात को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं कि राज्य में 40-50 वर्ष पहले आए अवैध प्रवासी इसे तोड़ना चाहते हैं?