महिला के साथ बलात्कार, चौथी मंजिल से फेंका

सोमवार, 14 अगस्त 2017 (10:33 IST)
नई दिल्ली। यहां एक व्यक्ति ने 20 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार किया और फिर उसके बाद अर्द्धनग्न अवस्था में उसे एक घर की चौथी मंजिल से फेंक दिया। बाद में उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
 
यह घटना रोहिणी के बेगमपुर इलाके में 10 और 11 अगस्त की दरमियानी रात में हुई। महिला की हालत नाजुक है और वह अभी तक पुलिस को अपना बयान दर्ज नहीं करा पाई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें