तिहाड़ जेल के DG ने कहा, यासीन मलिक की तबीयत एकदम ठीक, मौत की खबर अफवाह
रविवार, 4 अगस्त 2019 (23:54 IST)
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने रविवार रात कहा कि कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की तबीयत पूरी तरह से ठीक है और उसकी सेहत के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। सोशल मीडिया पर मलिक की मौत की खबर फैलने से कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
गोयल का यह बयान तब आया है, जब कुछ देर पहले मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने एक वीडियो संदेश में जेल में बंद जेकेएलएफ प्रमुख के स्वास्थ्य के संबंध में अपनी चिंताएं व्यक्त की थीं। मलिक आतंकवाद के वित्त पोषण के मामलों के संबंध में जेल में है।
गोयल ने बताया, ‘यासीन मलिक एकदम ठीक है। उसकी सेहत के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।’ उन्होंने यह भी कहा कि मलिक के स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहें पूरी तरह झूठी हैं।
एक वीडियो संदेश में मलिक की पाकिस्तान मूल की पत्नी ने दावा किया था कि उसकी सेहत बिगड़ रही है और उसे फौरन इलाज की जरुरत है। लेकिन तिहाड़ जेल के महानिदेशक के बयान के बाद पूरी तरह स्थिति साफ हो गई है कि यासिर मलिक ठीक-ठाक हालत में है।