Himachal Weather Updates: हिमाचल में येलो अलर्ट जारी, चमकेगी बिजली बरसेगा पानी

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (19:49 IST)
शिमला। हिमाचल में बुधवार को मौसम खराब रहेगा और मैदानों में बारिश व पहाड़ों में बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश के साथ बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। शिमला सहित पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर वर्षा व बर्फबारी हो सकती है।
 
हालांकि राहत की बात यह है कि इसके बाद विक्षोभ मंद पड़ जाएगा और 10 से 12 फरवरी तक हिमाचल में मौसम के पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेन्द्र पाल ने बताया कि अगले 24 घंटों में मैदानी जिलों हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, मंडी  और कांगड़ा में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी