शिमला। हिमाचल उत्पाद शुल्क एवं कराधान विभाग की परवाणू दक्षिण क्षेत्र प्रवर्तन इकाई ने बुधवार देर शाम परवाणू स्थित अडाणी विल्मर लिमिटेड के भंडार का निरीक्षण किया। उत्पाद शुल्क एवं कराधान विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि यह कंपनी के भंडार की नियमित जांच का हिस्सा है। यह छापा जीएसटी चोरी की आशंका में मारा गया है।
दैनिक उपभोग की वस्तुओं का भंडारण करने वाली कंपनी राज्य में नागरिक आपूर्ति विभाग और पुलिस विभाग को भी माल उपलब्ध कराती है। पिछले साल कंपनी ने 135 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। उत्पाद शुल्क विभाग ने बताया कि कंपनी का पूरा माल एवं सेवाकर (जीएसटी) कर क्रेडिट के माध्यम से समायोजित किया गया है और नकद में कोई भुगतान नहीं हुआ है। अडाणी समूह की 7 कंपनियां राज्य में कारोबार कर रही हैं।(भाषा)