Uttarakhand : थम नहीं रहा भर्ती परीक्षाओं पर विवाद, CBI जांच को लेकर बेरोजगारों का प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाई लाठियां
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की मांग यह भी है कि है कि नकलरोधी कानून लागू होने के बाद ही राज्य में परीक्षाएं होनी चाहिए। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने युवाओं की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। सरकारी भर्ती में धांधलियों के विरोध में सड़कों पर उतरे बेरोजगारों ने देहरादून में जाम की स्थिति बना डाली।
घंटाघर से राजपुर और एस्ले हॉल से घंटाघर, दोनों तरफ का ट्रैफिक उन्होंने रोक दिया है। गांधी पार्क के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस व प्रदर्शनकारी युवाओं के बीच झड़प भी हुई। लेखपाल, जेई, एई सहित लोक सेवा आयोग की तमाम भर्तियों में धांधली की सीबीआई से जांच, तत्काल नकल विरोधी कानून बनाने और लेखपाल भर्ती में शामिल नकलचियों की सूची सार्वजनिक करने के बाद ही दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने एक दिन पहले गांधी पार्क के बाहर सत्याग्रह शुरू किया था।
देर रात पुलिस ने सत्याग्रह कर रहे लोगों, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, को जबरन वहां से बलपूर्वक उठा दिया। इसकी खबर लगते ही बेरोजगार गुस्सा गए। उन्होंने गुरुवार को राजपुर रोड जाम कर डाली। जाम खोलने को पुलिस के द्वारा किए लाठीचार्ज से युवा और आक्रोशित हो गए।