अस्पताल पहुंचे योगी, गैंगरेप पीड़िता से की मुलाकात

शुक्रवार, 24 मार्च 2017 (12:34 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ ने केजीएमसी अस्पताल का दौरा किया। अस्पताल में योगी ने गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात की। इस युवती पर तेजाब से हमला हुआ था। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अस्पताल प्रशासन को साफ सफाई को लेकर निर्देश भी दिए। 
 
ALSO READ: योगी आदित्यनाथ के इस फैसले ने उड़ाई अधिकारियों की नींद
इससे पहले लखनऊ के हजरतगंज थाने के पुलिस कर्मी उस समय स्तब्ध रह गए जब प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र के पेंच कसने में जुटे उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक थाने पहुंच गए थे।
 
आदित्यनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज हो, इसलिये पुलिस का मनोबल कैसा है, यह जानने के लिए मैंने हजरतगंज कोतवाली का दौरा किया है। इसके अलावा पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए और कौन-कौन से प्रभावी कार्य हो सकते हैं, यह जानने के लिए मैंने निरीक्षण किया है। यह कोई पहला निरीक्षण नहीं है। आगे भी ऐसे निरीक्षण होंगे। हम उत्तर प्रदेश की जनता के हित में कोई कदम उठाने में नहीं हिचकेंगे।  
 
ALSO READ: मुख्यमंत्री योगी का बड़़ा फैसला! पान, गुटखा, तम्बाकू और पॉलीथीन पर प्रतिबंध...
मंगलवार को भी उन्होंने एनेक्सी भवन का औचक निरीक्षण करके अधिकारियों को समय से दफ्तर आने की हिदायत के साथ खासतौर से स्वच्छता को लेकर विशेष निर्देश दिए थे।
 
आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों से कहा है कि वे स्वयं स्वच्छता का ध्यान रखें। पान, गुटखा इत्यादि खाकर परिसर में गंदगी ना करें। सरकारी कार्यो के चलन से प्लास्टिक को दूर करें। प्लास्टिक के सामान का भी कम से कम प्रयोग करें।   

वेबदुनिया पर पढ़ें