जातीय हिंसा पर हाई अलर्ट, योगी आदित्यनाथ ने दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश

Webdunia
बुधवार, 24 मई 2017 (08:03 IST)
लखनऊ। सहारनपुर में जातीय हिंसा के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। डीएम, एसएसपी को जातीय रैलियों, आंदोलन, धरना-प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं देने का निर्देश दिया गया है। 
 
दूसरी ओर हिंसा नियंत्रित करने के लिए मंगलवार शाम सचिव (गृह) मणिप्रसाद मिश्र के नेतृत्व में एडीजी (कानून व्यवस्था) एसटीएफ, सुरक्षा के वरिष्ठ अधिकारियों को विशेष विमान से सहारनपुर भेजा गया है। फिर हिंसा भड़कने से नाराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी को तलब कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।
 
सहारनपुर में बसपा प्रमुख मायावती द्वारा सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश पर भाजपा सरकार ने पलटवार किया है। सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मायावती ने 2017 में अपनी राजनीतिक जमीन खो दी है और उनके भाई ने दूसरी जमीन। अब माया को घड़ियाली आंसू का लाभ नहीं मिलने वाला है। सरकार कठोर से कठोर कार्रवाई में कोताही नहीं बरतेगी ताकि जर्जर व्यवस्था दुरुस्त हो सके। 
 
मायावती के हेलीकॉप्टर न उतरने की इजाजत के सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि यह लोकल प्रशासन का फैसला होता है। 
अगला लेख