मेहसाणा। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश में विकास की गति को तेज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'लौहपुरुष' बताया। आजादी के बाद देश के एकीकरण के प्रति कटिबद्धता के लिए पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को 'लौहपुरुष' के नाम से पुकारा जाता है। मेहसाणा जिले के विसनगर में महंतों को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने मोदी के नेतृत्व की तुलना महात्मा गांधी और पटेल से की।
उन्होंने कहा कि आजादी के ठीक बाद जब 'लौहपुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल सौराष्ट्र गए तो उन्होंने सोमनाथ मंदिर को बनाने का संकल्प लिया। देश के अन्य भागों में भी यह संकल्प हो सकता था लेकिन यह गुजरात की मिट्टी का असर था। यह पवित्र जमीन है जिसने मुश्किल घड़ी में महात्मा गांधी और 'लौहपुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे नेता देश को दिया।