फेसबुक पर पोस्ट की योगी की आपत्तिजनक फोटो, मामला दर्ज

मंगलवार, 16 मई 2017 (15:36 IST)
संभल। जिले के नखासा थाना क्षेत्र में एक युवक के फेसबुक पेज पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 
नखासा थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि लखौरी जलालपुर गांव निवासी नवनीत चाहल ने तहरीर दी कि उनके फेसबुक वाल पर साहिल मलिक नाम के व्यक्ति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दी जिसमें भड़काऊ टिप्पणियां भी थीं। इससे उनकी भावनाएं आहत हुई है।
 
शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर कल रात साहिल नामक व्यक्ति के खिलाफ आईटी कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें