योगी का फरमान, अब नहीं होगी महापुरुषों की जयंती पर छुट्टी...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब महापुरुषों की जयंती पर स्कूलों की छुट्टी नहीं होगी। योगी ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि इस दिन स्कूलों में बच्चों को महापुरुषों के बारे में पढ़ाया जाएगा।
 
शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर लखनऊ के हजरतगंज में श्रद्धांजलि देने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि इस दिन स्कूलों में बच्चों को महापुरुषों के बारे में पढ़ाया जाएगा, ताकि बच्‍चों को भी इनके बारे में जानकारी हो सके।
 
 
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भीमराव की प्रेरणा से हम भी देशहित में काम करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार भेदभाव को भुलाकर काम करेगी। बाबा साहब ने भी हमेशा सबको साथ लेकर चलने की बात कही थी, जो उत्तरप्रदेश की सरकार करेगी। 
 
इसके साथ ही इस अवसर पर उन्होंने गरीब दलित छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्ति का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की जनधन योजना के जरिए दलितों और गरीबों के लिए 25 करोड़ खाते खोले गए, ताकि दलितों को अपमानित न होना पड़े। स्टार्टअप योजना के तहत दलित को मौका दिया गया। 
 
उन्होंने कहा कि 2022 तक सभी दलितों के पास अपना मकान होगा। 2019 में खुले में शौच से देश को मुक्त कर सकें इसके लिए हम अभियान चला रहे हैं। 30 जिलों को दिसंबर तक चिन्हित कर अभियान चलाकर काम करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें