मुख्‍यमंत्री आवास पर सजा योगी आदित्यनाथ का दरबार

बुधवार, 24 मई 2017 (20:28 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर जनता की समस्याओं को सुना और शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया।
 
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, सीतापुर की सुश्री रागिनी ने मुख्यमंत्री को अपने आवास के आग से क्षतिग्रस्त हो जाने की जानकारी देते हुए आर्थिक सहयोग के लिए अनुरोध किया। वहीं सीतापुर निवासी नन्दकिशोर ने दिव्यांग पेंशन के लिए आग्रह किया। कासगंज से आईं सुश्री दीप्ति ने आवास एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। 
 
इन सबके अलावा भी काफी बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री को स्वयं आवेदन पत्र दिए और अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। योगी ने सभी मामलों की निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्रवाई करने निर्देश दिए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें