सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, सीतापुर की सुश्री रागिनी ने मुख्यमंत्री को अपने आवास के आग से क्षतिग्रस्त हो जाने की जानकारी देते हुए आर्थिक सहयोग के लिए अनुरोध किया। वहीं सीतापुर निवासी नन्दकिशोर ने दिव्यांग पेंशन के लिए आग्रह किया। कासगंज से आईं सुश्री दीप्ति ने आवास एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।