फेसबुक पर पोस्ट की योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर, गिरफ्तार

मंगलवार, 21 मार्च 2017 (10:36 IST)
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने संबंधी मामले में छात्र नेता अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार किया है।
 
बताया जाता है कि रज्जाक ने रविवार को योगी की एक आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थी। इस पर हिन्दू युवा वाहिनी व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार देर रात कोतवाली में एकजुट होकर आरोपी रज्जाक की गिरफ्तारी की मांग की थी। 
 
पुलिस ने सोमवार को लंका स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में छापा मारा और अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 499 व आईटी एक्ट 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें