चक्कर खाकर गिरीं योगी आदित्यनाथ की मंत्री स्वातिसिंह

मंगलवार, 13 जून 2017 (15:06 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मंत्रियों की बैठक के दौरान महिला कल्याण और कृषि निर्यात राज्यमंत्री स्वाती सिंह चक्कर खाकर गिर गईं। 
 
श्रीमती सिंह के गिरने की वजह से थोड़ी देर के लिए बैठक में बाधा आई। तत्काल डॉक्टरों को बुलाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें पूर्ण विश्राम की सलाह दी है।
 
उल्लेखनीय है कि बड़े मंगल के भंडारे में प्रसाद के साथ सौ-सौ रुपए के नोट बांटने और बियर बार के उद्घाटन को लेकर श्रीमती सिंह हाल ही में विवादों में रही थीं। बियर बार के उद्घाटन पर तो मुख्यमंत्री योगी ने उनसे कड़ी नाराजगी जताई थी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें