उत्तरप्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी

बुधवार, 2 जनवरी 2013 (19:35 IST)
उत्तरप्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है और मुजफ्फरनगर में पारा जमाव बिंदु के नजदीक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न स्थानों पर ठंड लगने से कम से कम 15 और लोगों की मौत हो गई।

सूत्रों के मुताबिक गलनभरी सर्दी और बर्फीली हवा चलने से प्रदेश के अनेक हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पिछले 24 घंटे के दौरान ठंड लगने से मुजफ्फरनगर में चार, मथुरा में तीन, आगरा, बुलंदशहर और एटा में दो-दो तथा बाराबंकी और मिर्जापुर में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु होने की खबर है। इसके साथ इस मौसम में ठंड लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, आगरा, गोरखपुर, लखनऊ तथा कानपुर मंडलों में रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया है।

इस अवधि में मुजफ्फरनगर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां पारा जमाव बिंदु के नजदीक 0.6 डिग्री सेल्सियस तक जा लुढ़का। अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने तथा अनेक जगहों पर घना कोहरा गिरने का अनुमान है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें