फिल्म अभिनेत्री निशा कोठारी की कार ने एक गर्भवती महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला घायल हो गई।
मंगलवार को यह हादसा उस समय हुआ जब हिना जमतानी रोड पार कर रही थीं। हिना को दाँए टखने में फ्रैक्चर हुआ है। हालाँकि उनका होने वाला बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। पीड़िता के परिवार वालों ने बताया कि यह हिट-एन-रन का मामला नहीं है।