शिक्षक बने जल्लाद, ब्लाइंड स्टूडेंट्स की बेहरम पिटाई (वीडियो)
FILE
गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है। लेकिन जब गुरु ही छात्र के लिए जल्लाद बन जाए तो उसे आप क्या कहेंगे। आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा में एक स्कूल में ब्लाइंड स्टूडेंट्स की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है।
खबरों के अनुसार प्रिंसिपल ने अनुशासनहीनता के लिए छात्रों की पिटाई की। छात्रों का कसूर इतना था कि वे स्कूल परिसर के बाहर खेलने चले गए थे।
अगले पन्ने पर, वीडियो देखकर सिहर जाएंगे...
काकीनाड़ा के ग्रीनफील्ड रेसिडेंशियल के प्रिंसिपल पर तीन अंधे छात्रों की बेरहमी से पिटाई का आरोप है। बच्चे टीचर से माफ कर देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन टीचर उन्हें लगातार पीटता रहा। टीचर खुद भी अंधा है। स्कूल का प्रबंधक भी बच्चों को पीटने में शामिल रहा। इस मामले में स्कूल प्रबंधक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। (Courtesy: Youtube)