अजमेर शरीफ में चिश्ती का उर्स

ND

प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 798वाँ उर्स अजमेर शरीफ में पूरी अकीदत और शिद्दत के साथ मंगलवार से मनाया जाएगा। उर्स में करीब दो लाख लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। रविवार शाम को रजब माह का चाँद दिखाई नहीं देने के कारण उर्स की तारीख आगे बढ़ गई है। रविवार शाम दरगाह परिसर में हिलाल कमेटी की बैठक में मंगलवार से उर्स की औपचारिक घोषणा की गई।

गुलाबों से महकता दरबारः ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के आस्ताना शरीफ में हिन्दुओं के विख्यात तीर्थस्थल पुष्कर के गुलाबों की बहार दिन-रात रहती है तथा इनकी महक से ही पूरी दरगाह महकती है। पुष्कर के गुलाब गरीब नवाज के आस्ताने का मुख्य आकर्षण होते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें