भगवान आदिनाथ की मूर्ति बरामद

ND

भगवान आदिनाथ की अष्टधातु की बनी मूर्ति मध्य जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने बरामद की है। यह मूर्ति 15वीं शताब्दी की है। इसका वजन करीब 92 किलोग्राम और कीमत 9 करोड़ रुपए के आस-पास बताई जाती है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक सिपाही को सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की मूर्ति का सौदा तय कर रहे हैं। इस सिलसिले में वे लोग दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर आएँगे। सूचना के बाद ऑपरेशन सेल के एसीपी घुम्मन की देखरेख में बनाई गई पुलिस टीम ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।

बरामद की गई मूर्ति जैन धर्म के संस्थापक भगवान आदिनाथ की है। और ऋषभदेव के रूप में पद्मासन की मुद्रा में है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने मूर्ति निर्माण सम्वत 1559 में बताया है। इसकी कीमत करीब 9 करोड़ आँकी गई है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि बरामद मूर्ति राजस्थान के एक जैन मंदिर से चोरी की गई है।

पुलिस का कहना है कि मूर्ति को जॉन और आरिफ ने चोरी की थी। बाद में इसे बेचने के लिए दिल्ली में रहने वाले अपने साथियों को भेज दिया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक मारुति स्विफ्ट कार बरामद की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें