shri dada darbar chhatribagh indore
इंदौर। श्री दादा दरबार छत्रीबाग इंदौर में चल रहे नवरात्रि महोत्सव में प्रतिदिन सैकड़ों दर्शनार्थी यहां 74 वर्ष से अखंड चेतन धूनी माई में श्रीफल एवं हवन चढ़ाकर पुण्य लाभ ले रहे हैं। यह धूनी श्री बड़े सरकार जी महाराज ने 1949 में खंडवा से पधारकर चैतन्य की थी तब से अनवरत चैतत्य है। श्रृद्धालु दरबार में श्री बड़े सरकार जी महाराज की समाधि श्री के और वर्तमान विराजमान परम पूज्य गुरुदेव श्री छोटे सरकार जी महाराज के दर्शनकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। नवरात्रि के समय सुबह और शाम अग्निहोत्र ब्राह्मणों द्वारा दुर्गा सप्तशती हवन कराया जाता है।