कुरथलम, कीसारीगुट्टा, सरस्वती विद्या भुवनेश्वरी और महावंदना सरस्वती सहित सात पीठों के धर्मगुरुओं ने 10 वर्ष तक चलने वाली एक रथयात्रा का आंध्रप्रदेश में शुभारंभ किया।
हिन्दू देवालय परिरक्षण समिति के संरक्षण में हिन्दू संस्कृति और देश के मंदिरों की रक्षा के लिए यह रथयात्रा निकाली जा रही है।
यात्रा के दौरान धर्मगुरु देश सभी ग्रामीण मंदिरों में जाएंगे और हिन्दू धर्म एवं संस्कृति का प्रचार करेंगे। यात्रा शुरू करने से पहले धर्मगुरुओं ने प्रख्यात सरस्वती देवी के मंदिर में प्रार्थना की। (वार्ता)