गणेश वंदना के शुभ फल: धन और सौभाग्य के साथ बढ़ेगा खूब यश
प्रतिदिन, बुधवार अथवा खास कर चतुर्थी के दिन गणेश वंदना (Ganesh Vandana) करने अथवा पढ़ने से शुभ फल प्राप्त होता है।
गणेश वंदना करते समय अगर आप श्री गणपति का दूर्वा, अक्षत, पुष्प, चंदन, गंध, धूप और दीप आदि अर्पित करके यह प्रार्थना पढ़ते हैं तो उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। यहां पढ़ें श्री गणेश वंदना एवं उससे मिलने वाले खास शुभ फल-
1. श्री गणेश वंदना मंत्र- Ganesh Vandana Mantra
गजाननं भूत गणादि सेवितं, कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम्।
वन्दौं श्री गणपति पद, विघ्नविनाशन हार। पवित्रता की शक्ति जो, सब जग मूलाधार।।1।।
हे परम ज्ञान दाता, सकल विश्व आधार। क्षमा करें वर दें, विघ्नों से करें उबार।।2।।
हे जग वंदन, हे जगनायक! हे गौरीनंदन! हे वरदायक।।3।।
हे विघ्नविनाशन! हे गणनायक! हे भवभय मोचन! हे जन सुखदायक!।।4।।
दया करो हे प्रभु! दे सबको निर्मल ज्ञान। हे सहज संत! दें हम को यह वरदान।।5।।
मंगलमय हो गीत हमारे करें जनकल्याण। मातृप्रेम में निरत रहें पावें पद निर्वाण।।6।।
गणेश वंदना से मिलेंगे यह शुभ फल- Ganesh Vandana ke Labh
- गणेश वंदना का पाठ करने से जीवन के कार्यों में आने वाली समस्त बाधाएं दूर होती है।
- इस वंदना को सुनने मात्र से विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं।
- भगवान श्री गणेश को बुधवार का दिन बेहद पसंद है, अत: इस दिन विशेष रूप से उनकी वंदना पढ़ने मात्र से वे अपने भक्तों पर पसंद होते हैं तथा उन्हें वरदान देते हैं।
- शास्त्रों में भगवान श्री गणेश को प्रथमपूज्य माना गया है। प्रात:काल उनकी आराधना करने से जीवन में शुभता आती है।
- श्री गणेश बुद्धि और चातुर्य के देवता माने गए हैं अत: इनकी उपासना से बुद्धि अत्यंत तीव्र होती है।
- विद्यार्थियों को प्रतिदिन यह वंदना अवश्य करनी चाहिए, क्योंकि इससे आसानी से विद्या प्राप्त हो जाती है तथा पढ़ाई में भी अच्छा मन लगता है।
- अपार धन की चाहत रखते हैं तो अपनी बुद्धि और विवेक को बढ़ाने के लिए भगवान श्री गणेश के पूजन के साथ गणेश वंदना का पाठ करने से धन प्राप्ति के मार्ग सरलता से खुल जाते हैं।
- सौभाग्य बढ़ाने के लिए प्रतिदिन गणेश वंदना करें तथा अपने जीवन के सभी कष्टों के निवारण के लिए प्रार्थना करने मात्र से श्री गणेश आपके सौभाग्य में वृद्धि करेंगे तथा परिवार पर अथवा सुहाग पर आने वाले संकटों से उनकी रक्षा करके आपको धन, सुख, सौभाग्य देंगे तथा संतान की रक्षा करेंगे।
- प्रतिदिन श्री गणेश की आराधना करने से जहां जीवन में शुभता का संचार होता है, वहीं नकारात्मकता दूर होकर अच्छी सोच के साथ-साथ जीवन में सकारात्मकता प्राप्त होती है।