8. सैंकड़ों मंदिर : इसके अलावा प्रयाग में सरस्वती कूप, दुर्वासा आश्रम, ताक्षकेश्वर नाथ, नाग वासुकी मंदिर, कल्याणी देवी, शिवकुटी, कमौरी नाथ महादेव, राधा माधव मंदिर, बारी काली, साई धाम मंदिर, बोलन शंकर मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, हनुमान मंदिर आदि सैंकड़ों मंदिर है।