गुरुवार, 16 दिसंबर 2021, खरमास (Kharmas) आरंभ हो गया है। हिन्दू धर्म Hindu dharm और ज्योतिष jyotish की दृष्टि से खरमास में शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं।
वैसे तो इस महीने भर में किसी भी प्रकार के शुभ कार्यों को नहीं किया जाता हैं, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में आप अतिआवश्यक शुभ कार्यों को संपन्न कर सकते हैं। खरमास समाप्ति के बाद रोक लगे सभी तरह के शुभ कार्यों को पुन: शुरू किया जाता है।
यहां जानिए किन परिस्थितियों में कर सकते हैं शुभ कार्य- Kharmas shubh karya
1. नियमित किए जाने वाले शुभ कार्य या धार्मिक अनुष्ठान में खरमास का कोई बंधन नहीं होता।