बुधवार को ऐसे करें गणेशजी की पूजा, शनि दोष हो जाएंगे दूर
शास्त्रों में लिखा है, ये उपाय आजमाने से शनि दोषों का निराकरण होता है और सुख-समृद्धि बढ़ती है।
बुधवार को श्रीगणेश की पूजन से शनिदेव की कृपा मिलती है। कुंडली के शनि दोषों का निराकरण होता है और सुख-समृद्धि बढ़ती है। गणेश चालीसा में वर्णित है कि शनिदेव की दृष्टि पड़ने से ही श्री गणेश का सिर आकाश में उड़ गया था और फिर गरूड़ देवता के गज मस्तक लाने पर भगवान शंकर ने उन्हें जोड़ा था। स्वयं शनिदेव ने यह उद्घोषणा की थी कि श्री गणेश के भक्तों पर उनकी भी कृपा बनी रहेगी।
परिवार में यदि कलह-क्लेश रहता हो, बुधवार के दिन दुर्वा के प्रतीकात्मक गणेश जी बनाएं। देवालय में स्थापित करें और विधि-विधान से पूजा करें। घर के मुख्य दरवाजे पर यदि गणेश जी हों तो सुख-समृद्धि का प्रवेश होता है।