यूरोप के सबसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष कहे जाने वाले देश फ्रांस की सरकार मुस्लिम महिलाओं को बुर्का पहनने से रोकने के लिए कानून लाने के मामले पर बँट गई है।
सांसदों का एक दल इस बात की जाँच कराने के लिए कह रहा है कि क्या बुर्का पहनने वाली महिलाएँ फ्रांस की धर्मनिरपेक्षता और महिलाओं के अधिकारों को क्षति पहुँचाती हैं।
इस पूरे मामले पर संसदीय आयोग के प्रस्ताव का सरकार का प्रवक्ता ने स्वागत किया, लेकिन आव्रजन मंत्री इरिक बेसन ने चेतावनी दी है कि लगभग पचास लाख मुस्लिमों के घर फ्रांस में ऐसे किसी कानून से तनाव पैदा हो जाएगा।