धन कौन नहीं चाहता है? सभी धन पाना चाहते हैं। आचार्य चाणक्य की नीति आज भी लोकप्रिय है। उनके विचार आज भी प्रासंगिक है। आचार्य चाणक्य के धन संबंधी कई बातों को प्रकट किया है। यदि आप धन चाहते हैं तो आचार्य चाणक्य की 5 बातें कभी न भूलें।
1. धन चाहिए तो अपने कर्मों पर ध्यान केंद्रित करें। वह व्यक्ति जो अपना लक्ष्य निर्धारित नहीं कर सकता है, वह कभी विजयी नहीं हो सकता है और न ही धनवान। धन को सही तरीके से कमाना चाहिए।
2. चाणक्य के अनुसार समय समय पर मंदिर में दान दक्षिणा देने से ईश्वरीय कृपा होती है एवं धन और बढ़ता है। घर में कभी दरिद्रता नहीं आती है। अत्यधिक दान से नुकसान होता है। दान हमेशा अपनी सीमा में रहकर करें।
3. यदि धन चाहिये तो वहां पर रहें जहां पर समृद्ध व्यापारी, शिक्षित ब्राह्मण, सैनिक, नदी और चिकित्सक के साथ ही रोजगार के सभी साधन हो।
4. सफल और धनवान व्यक्ति बचत पर भी ध्यान देते हैं। बुरे दिनों के लिए व्यक्ति को धन की बचत करनी चाहिए, क्योंकि गरीबी के समय जब सभी आपका साथ छोड़ देंगे तभी यह बचत काम आएगी।