2. गीता भवन, ऋषिकेश : गंगा तट पर बसी पवित्र तीर्थ नगरी ऋषिकेश में ही गीता भवन में आप रुक सकते हैं। यहां कुल 1,000 कमरे हैं जहां दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां रहने के लिए आते हैं। यहां से गंगा के अद्भुत दर्शन लाभ भी ले सकते हैं।
4. मणिकर्ण साहिब : हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हर रोज हजारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं। मणिकर्ण हिमाचल में कुल्लू जिले के भुंतर से उत्तर पश्चिम में पार्वती घाटी में व्यास और पार्वती नदियों के मध्य बसा है, जो हिन्दुओं और सिक्खों का एक तीर्थस्थल है। हिमाचल घूमने का प्लान है तो मणिकर्ण साहिब में फ्री में ठहर सकते हैं। यहां ठहरने या खाने-पीने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता है।