krishnaa chalisa in hindi
कहाँ स्थित है यह चमत्कारी मंदिर?
मथुरा में स्थित है दाऊ जी का वह चमत्कारी मंदिर जहां जन्माष्टमी को भक्त अपने दुलारे नंदलाला को माखन की मटकी परोसते हैं। देखते ही देखते माखन से भरी मटकी अपने आप फूट जाती है और भक्त अपने भगवान् की लीला को देख धन्य हो जाते हैं। मान्यता है कि कन्हैया ख़ुद आकर यहां माखन का भोग गृहण करते हैं। यह घटना वर्ष में बस एक बार जन्माष्टमी पर ही देखने को मिलती है।
हालाँकि कई तर्कशास्त्री इस चमत्कार के पीछे ट्रिक होने की बात करते हैं और इस दावे को गलत मानते हैं।
जन्माष्टमी के महापर्व पर मथुरा, वृन्दावन और सम्पूर्ण ब्रिजभूमि कृष्ण भक्ति में डूब जाती है। कृष्ण जन्मोत्सव पर यहां विश्वभर से भक्त पहुँचते हैं। आधी रात को यहां का दृश्य सचमुच अद्भुत और उल्लास से परिपूर्ण होता है। इस अवसर पर कन्हैया को माखन मिश्री और पंजीरी का भोग लगाने की परंपरा है।