Shri krishna janmashtami 2023: 7 सितंबर 2023 को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। इससे पहले ही घर में झांकी बनाकर पूजा घर को सजना होगा। यदि आप भी अपने घर में लड्डू गोपाल के लिए झांकी सजाना चाहते हैं तो जानिए यहां पर जन्माष्टमी डेकोरेशन आइडियाज। कृष्ण जन्माष्टमी के एक दिन पहले आप इस पर कार्य प्रारंभ कर दें।
झांकी सजाने के लिए सामग्री : झूला, फूल, फूल माला, कैंडल, गुब्बारे, मोरपंख, मोती और मोतियों की माला, हांडी बांसुरी, झालर, रंग बिरंगे कपड़ों की कतरनें, रंगबिरंगी रिबन पताका, रंग-बिरंगी लाइट, मोमबत्ती, थर्माकोल डिजाइन आदि।