इंडोनेशिया के इस मंदिर में रखा है अमृत कलश
क्या है अमृत कलश : समुद्र मंथन और उससे निकले अमृत कलश की कथा आप सभी ने सुनी होगी। कहते हैं कि देवताओं में अमृत कलश का अमृत बांटने के बाद भी उसमें अमृत बच गया था। उस अमृत कलश को कहीं छुपा कर रख दिया गया था। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक ऐसा मंदिर है, जहां के बारे में कहा जाता है कि वहां आज भी वो अमृत कलश मौजूद है, जो समुद्र मंथन के दौरान निकला था।
कैसे मिला यह कलश : दरअसल, साल 2016 में इंडोनेशिया के पुरातत्व विभाग द्वारा इस मंदिर की मरम्मत का काम चल रहा था, तभी मंदिर की दीवार की नींव से एक तांबे का कलश मिला, जिसके ऊपर एक पारदर्शी शिवलिंग स्थापित था और कलश के भीतर कोई द्रव्य भरा हुआ था।