पानी से प्रज्वलित करते हैं दीया : 'गड़ियाघाट वाली माताजी' के नाम से मशहूर इस मंदिर का चमत्कार यह है कि यहां पर जब माता की ज्योत जलाई जाती है तो वह तेल, घी या मोम से नहीं, बल्कि पानी से जलाई जाती है। यह क्रम पिछले कई सालों से जारी है। हालांकि देश में ऐसे अनेक मंदिर हैं, जहां इससे भी लंबे समय से दीये जलते आ रहे हैं लेकिन यहां पर महाजोत जलाई जाती है, जो सबसे भिन्न है।