ऐसे शुरू हुआ मेरा सफर : साल 2024 को यादगार बनाने के लिए मुझे करतारपुर साहिब के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह यात्रा केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं थी, बल्कि एक भावनात्मक अनुभव भी था, जिसने मेरे मन पर गहरी छाप छोड़ी दी है। पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा सिखों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। करतारपुर कॉरिडोर के खुलने से यह संभव हो पाया है कि अब श्रद्धालु बिना वीजा के ही महज एक परमिट की मदद से इस पवित्र स्थल की यात्रा और दर्शन कर सकते हैं। गुरु नानक देव जी द्वारा स्थापित इस पवित्र स्थल पर जाकर मुझे एक अद्भुत शांति और सुकून का एहसास हुआ। यह मेरे जिंदगी के अब तक के बेहद खास अनुभव रहा।