हुबली। कर्नाटक के हुबली से भाजपा विधायक अरविंद बेलाड के एक बयान पर बवाल मच गया। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कह दिया कि एक शव को लाने में ज्यादा जगह की जरूरत होती है, इतनी जगह में 8 लोगों को वापस लाया जा सकता है।
बेलाड ने कहा- सरकार अपनी ओर से नवीन के शव को लाने की हरसंभव कोशिश कर रही है। लेकिन चूंकि वहां लड़ाई चल रही है, इसलिए इसमें मुश्किल पेश आ रही है। जो लोग जिंदा हैं, उन्हें लाने में परेशानी हो रही है, जबकि शव लाना तो और भी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि अगर संभव हुआ तो शव यहां लाया जाएगा।
इस पर नवीन के मामा सदानंद ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि अगर सरकार चाहें तो जो जिंदा हैं, उन्हें भी वापस लाया जा सकता है और शव को भी। जो लोग जिंदा हैं, उन्हें लाना आवश्यक है। लेकिन किसी माता-पिता ने अपना बेटा खोया है। वे उसे ज़िंदा तो नहीं देख सकते, कम से कम उसके शव को तो वे देख सकते हैं।