उन्होंने बताया कि दूसरे विमान में 4थे-5वें वर्ष के छात्र आएंगे। तीसरा विमान उन लोगों के लिए है जिनके पास पालतू जानवर हैं। इसके अलावा उसमें 5वें-6ठे वर्ष के छात्र और अगर कोई वहां रह गया है तो उसे भी लाया जाएगा। भारत, रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद से युद्धग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के रास्ते स्वदेश ला रहा है। यूक्रेन के शहर सूमी से 600 छात्रों को निकालने का अभियान मंगलवार सुबह शुरू हुआ था।