प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज रात जारी बयान में मोदी और पुतिन के बीच वार्ता की जानकारी देते हुए कहा, दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति, विशेष रूप से वहां के शहर खारकीव की स्थित की समीक्षा की, जहां बहुत से भारतीय विद्यार्थी फंसे हुए हैं।
इससे पहले यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने परामर्श जारी कर भारतीय लोगों से खारकीव को तत्काल छोड़कर वहां से करीब 12 से 15 किलोमीटर की दूरी स्थित तीन बस्तियों में पहुंचने की सलाह दी। दूतावास ने उन्हें स्थानीय समय अनुसार शाम छह बजे तक उन तीनों जगहों पर पहुंचने की सलाह देते हुए कहा था कि यदि उन्हें वाहन या ट्रेन की सुविधा न मिले, तो वे वहां पैदल ही पहुंच जाएं।