-3 चरणों वाली इस लिक्विड-ईंधन वाली मिसाइल की मारक क्षमता 18,000 किमी है।
-इस मिसाइल को बोलचाल की भाषा में शैतान कहा जाता है।
-यह मिसाइल रडार और ट्रेकिंग सिस्टम को आसानी से चकमा दे सकती है।
-पुतिन ने कहा कि सरमट रूस की अगली पीढ़ी की मिसाइलों में से एक है।