कारोबारियों के अनुसार, रूस के यूक्रेन पर हमले तेज करने के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी निकालने, रुपए की विनिमय दर में गिरावट तथा बढ़ती मुद्रास्फीति को लेकर चिंता से निवेशकों का भरोसा प्रभावित हुआ है।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में बढ़त में खुला और ज्यादातर समय लाभ में रहा। हालांकि, कारोबार समाप्त होने से ठीक पहले बिकवाली दबाव से यह 703.59 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,463.15 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 215 अंक यानी 1.25 प्रतिशत टूटकर 16,958.65 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार पांचवां कारोबारी सत्र है, जब बाजार नीचे आया है। सेंसेक्स कुल मिलाकर 5 सत्रों में 2,984.03 अंक नीचे आ गया है, जबकि निफ्टी 825.70 अंक टूटा है।