कीव। युद्ध के 11वें दिन रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। मारियुपोल में रूसी सेना ने जमकर बमबारी की। यूक्रेन भी रूस को करारा जवाब दे रहा है। इस बीच भारत, इसराइल समेत कई देश युद्ध खत्म करने का भी प्रयास कर रहे हैं। युद्ध से जुड़ी हर जानकारी...
रूस ने तबाह किए 2,037 यूक्रेनी सैन्य ढांचे : रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रूसी सशस्त्र बलों ने अब तक 2,037 यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट किया है। इन ढांचों में 71 कमांड पोस्ट और यूक्रेनी सशस्त्र बलों के संचार केंद्र, 98 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम और 61 रडार स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा जमीन पर लगभग 66 विमान और हवा में 16 विमान को नष्ट किया गया, जबकि 708 टैंक और अन्य बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 74 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर, 261 फील्ड आर्टिलरी और मोर्टार, 505 यूनिट विशेष सैन्य वाहन और 56 मानव रहित हवाई को भी मार गिराया गया है।
तीसरे परमाणु संयंत्र की तरफ बढ़ रहा है रूस : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिकी सांसदों के साथ बातचीत के दौरान दावा किया कि रूसी बल यूक्रेन के दो परमाणु संयंत्र पर कब्जा कर चुके हैं और वे तीसरे संयंत्र की ओर बढ़ रहे हैं। जेलेंस्की ने कहा कि मौजूदा समय में माइकोलाइव के उत्तर में करीब 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित युझनौक्रेंस्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र खतरे में है।
पोलैंड में अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन : रूसी हमले के 10वें दिन में प्रवेश करने के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन यूक्रेन की सीमा के पास दक्षिण-पूर्वी पोलैंड की यात्रा पर पहुंचे हैं। ब्लिंकन पोलैंड के शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए शनिवार को रेज़ज़ो पहुंचे और बाद में उन्होंने यूक्रेनी शरणार्थियों से मिलने के लिए एक सीमावर्ती चौकी का दौरा किया।
14.5 लाख लोगों ने छोड़ा यूक्रेन : शरणार्थी संबंधी संयुक्त राष्ट्र एजेंसी का कहना है कि यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत होने के बाद से अब तक करीब 14.5 लाख लोग देश छोड़ चुके हैं। एजेंसी ने कहा कि इनमें से 7,87,300 शरणार्थी पोलैंड, करीब 2,28,700 मोल्दोवा, 1,44,700 हंगरी, 1,32,600 रोमानिया और 1,00,500 स्लोवाकिया पहुंचे हैं।